
चौमुहां, मथुरा। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तहत थाना जैंत की महिला पुलिस टीम ने ‘नारी तू नारायणी’ की कहावत को चरितार्थ करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। मिशन शक्ति के तहत गठित इस टीम ने एक साहसिक मुठभेड़ के दौरान लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ महिला पुलिस टीम द्वारा जनपद की पहली मुठभेड़ है।
सीओ सिटी आशना चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई तब की गई जब टीम को आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली। महिला पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाइवे स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी की। इस दौरान हुई मुठभेड़ में महिला पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भाटिया कॉलोनी, बल्लभगढ़, फरीदाबाद व स्थायी निवासी गुरुग्राम थाना पटौदी, गांव जनौला निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है।
सीओ सिटी आशना चौधरी ने बताया कि आरोपी ने थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत लूटी गई मानवेंद्र नगर, जयंती लाला के फार्म हाउस के कोने से अपनी दो साथियों के साथ मैक्स पिकअप गाड़ी व नगदी लूटी थी। चालक के हाथ – पैर व मुंह बांधकर झाड़ियों में फेंक गए थे। चालक अश्वनी ने थाना जैंत पर मुकदमा दर्ज कराया था। महिला पुलिस टीम ने आरोपी से लूटी हुई मैक्स पिकअप गाड़ी को बरामद कर लिया है। इसके अलावा, उसके पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए हैं।
पुलिस अब उसके दो फरार साथियों की तलाश में जुटी हुई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में काजल भारद्वाज, प्रिया सिवाच, साधना मिश्रा, ज्योति राघव, गुड़िया, कंचन आदि उपस्थित रहीं।