गुरुग्राम में कार व ट्रक पर गिरा बिजली का खंभा, दौड़ता रहा करंट

गुरुग्राम। शनिवार की देर रात यहां सेक्टर-57 में एक कार और एक ट्रक पर बिजली का खंभा गिर गया। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात सेक्टर 57 में बिजली का खंभा अचानक टूटकर एक गाड़ी व ट्रक पर गिर गया। वहां करंट फैलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति खंभे की चपेट में नहीं आया।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिजली निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी। सूचना देने के करीब आधे घंटे तक क्षेत्र की लाइट बंद नहीं की गई। जिससे लोगों में रोष फैल गया।

क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि इस घटना की सूचना बिजली निगम के अधिकारियों को देकर लाइट काटने के लिए कहा गया, लेकिन अधिकारी उल्टा उन्हें ही संयम रखने की नसीहत देने लगे।

स्थानीय निवासी उमेश शर्मा के मुताबिक मकान नंबर 1070पी बूम प्लाजा के पीछे यह हादसा हुआ।

यहां बिजली का खंभा काफी समय से टूटा हुआ था। जिसके गिरने की आशंका बनी हुई थी। कई बार बिजली निगम के अधिकारियों को शिकायत देने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि शनिवार रात को अचानक यह खंभा टूटकर गिर गया और घर के बाहर खड़ी नई गाड़ी पर जा गिरा।

इसके अलावा खंभा गिरने से आसपास के खंभों से भी तारें खिंच गई। पास से गुजर रहे एक कैंटर पर तारें अटक गई। खंभे के गिरते ही पूरे क्षेत्र में बिजली की तारों में ब्लास्ट होने लगे और आधे एरिया की लाइट गुल हो गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।

यह भी पढ़े : Bareilly : बरेली में मौलाना के इस बयान पर भड़की हिंसा, कहा- ‘मकदस होगा पूरा भले हत्या ही क्यों न करनी पड़े’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें