Sitapur : मार्ग दुर्घटना में तीन की मौत, कई घायल

  • बिसवां तथा हरगांव थाना क्षेत्र में घटित हुई घटनाएं

Sitapur : बिसवां-लहरपुर रोड पर सड़क हादसे में ऑटो और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें एक महिला और एक युवक की मौत हो गई। वहीं, ऑटो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, थाना सकरन इलाके के सलेमपुर-भिठमनी मार्ग पर ट्रक और ऑटो की आमने-सामने टक्कर में मोहम्मदी टोला, लहरपुर से लखनऊ जा रहे राहुल 16 वर्ष पुत्र रामचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रामचंद्र पुत्र केदारी, गुड़िया पत्नी रामचंद्र और पल्लवी पत्नी अंकित को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक महिला की पहचान अभी नहीं हो सकी है। बिसवां कोतवाली पुलिस सीएचसी बिसवां पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

महिला की मौत, दो युवक घायल, बोलेरो चालक फरार

हरगांव में ई-रिक्शा में सवार खलीकुन 59 वर्ष पत्नी शहीद निवासी खालेपुरवा, ग्राम पंचायत कोरैय्या, जगदीशपुर किसी काम से हरगांव आ रही थीं। टक्कर लगते ही खलीकुन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ई-रिक्शा में सवार शिवम 21 वर्ष पुत्र आदित्य निवासी ग्राम मुदरासन और लल्लू पुत्र नोखेलाल निवासी ग्राम बनिहार गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण घायलों को तत्काल सीएचसी हरगांव लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। सूचना पाकर हरगांव पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस बीच, हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बोलेरो की तलाश शुरू कर दी है। अचानक हुई इस दुर्घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई।

ये भी पढ़ें: Jhansi : एसडीएम और सीओ ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों को दी नैनो डीएपी की जानकारी

लद्दाख हिंसा : राशन और जरूरी सामान की किल्लत के बीच प्रशासन ने राहत के कदम तेज किए

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें