
Jalaun : ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष पवन तिवारी के नेतृत्व में कार्यकारी अध्यक्ष रामबिहारी वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन तिवारी, मंत्री नौशाद अली सहित अन्य समिति सदस्यों ने मुख्य विकास अधिकारी को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
समिति ने बताया कि सभी विकास खंडों द्वारा संचालित गौशालाओं में सामग्री आपूर्ति के लिए निविदा स्वीकृत होने के बावजूद फर्म द्वारा समय पर कोई आपूर्ति नहीं की जा रही है। जबकि उच्च अधिकारियों द्वारा गौशालाओं में 15 दिन का स्टॉक रखने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। निविदा दर और बाजार दर में अत्यधिक अंतर होने के कारण आपूर्तिकर्ता फर्म निविदा मूल्य पर आपूर्ति करने के लिए तैयार नहीं है और फर्म का कहना है कि खाते में धनराशि दो-तीन माह बाद आती है, इसलिए इतनी उधारी वह नहीं कर सकते।
इसके अलावा समिति के पदाधिकारियों ने अन्य समस्याओं को भी ज्ञापन में शामिल किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो संगठन 03 अक्टूबर से आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
इस मौके पर कुलदीप वर्मा, प्रवीण कुमार, जितेंद्र पटेल, राहुल कुमार, किरण रावत, नौशाद अली, रामेन्द्र सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: Jhansi : एसडीएम और सीओ ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों को दी नैनो डीएपी की जानकारी
लद्दाख हिंसा : राशन और जरूरी सामान की किल्लत के बीच प्रशासन ने राहत के कदम तेज किए