उप्र में आगरा, लखनऊ और नोएडा बने मेंटॉर शहर….स्वच्छ भारत मिशन को नई गति

  • केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में हुआ वर्चुवल एमओयू

लखनऊ : राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज एक ऐतिहासिक पहल स्वच्छ शहर जोड़ी की शुरुआत हुई। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इस एमओयू कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के मंत्रियों ने भाग लिया।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि शहरों के बीच सहयोग का यह नया मॉडल शहरी स्वच्छता को नई दिशा देगा, जिससे स्वच्छ और स्वस्थ भारत के निर्माण को अभूतपूर्व गति मिलेगी।
स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाने की दिशा में स्वच्छता ही सेवा अभियान ने देशभर में क्रांतिकारी परिवर्तन किया है। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छ शहर जोड़ी पहल में बड़े और सक्षम शहरों को मेंटॉर तथा छोटे शहरों को मेंटी की भूमिका में रखा गया है।

यह अनोखा प्रयोग शहरों को परस्पर सीखने, समझने और सुधारने का अवसर प्रदान करेगा।मेंटॉर शहर अपने अनुभव और संसाधनों को साझा कर मेंटी शहरों को तकनीकी मदद, आधुनिक उपकरण, मानक संचालन प्रक्रिया (SOP), प्रशिक्षण तथा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने में सहयोग देंगे।
उत्तर प्रदेश में इस अभिनव योजना के तहत तीन महत्वपूर्ण जोड़ियां बनाई गई हैं। आगरा (मेंटॉर) रानियां, कानपुर देहात (मेंटी), लखनऊ (मेंटॉर) – रसूलाबाद, उन्नाव (मेंटी), नोएडा (मेंटॉर) बिठूर, कानपुर नगर (मेंटी)।

इन जोड़ियों के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में कचरा प्रबंधन, डोर-टू-डोर कलेक्शन, सीवेज ट्रीटमेंट, कंपोस्टिंग, वेस्ट टू एनर्जी और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन जैसी योजनाओं को तेजी से लागू करने की दिशा में ठोस कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर एके शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मेंटॉर शहर अपने मेंटी शहरों को पूरी तकनीकी सहायता देकर स्वच्छता रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार सुनिश्चित करेंगे। प्रधानमंत्री का सपना है कि देश का हर शहर स्वच्छ और स्वस्थ बने।

इस एमओयू से शहरों में स्वच्छता की नई प्रतिस्पर्धा शुरू होगी और नागरिक भी सक्रिय भागीदारी करेंगे। इस पहल से न केवल स्वच्छ भारत मिशन को नई गति मिलेगी, बल्कि शहरी जीवन स्तर में भी सुधार होगा।

ये भी पढ़ें: Jhansi : एसडीएम और सीओ ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों को दी नैनो डीएपी की जानकारी

लद्दाख हिंसा : राशन और जरूरी सामान की किल्लत के बीच प्रशासन ने राहत के कदम तेज किए

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें