Fatehpur : पति का पत्नी पर रील बना कर पैसे कमाने का दबाव

Fatehpur : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दहेज उत्पीड़न का एक अनोखा मामला सामने आया है। शनिवार को घर के बाहर अनशन पर बैठी पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि पति रील बनाने और पैसा कमाकर देने का दबाव बनाता है। ऐसा न करने पर पति ने दो दिन पहले उसे घर से निकाल दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के शकुन नगर मोहल्ला निवासी देव नारायण मिश्रा की शादी खागा कोतवाली के नौबस्ता रोड निवासी दीपिका मिश्रा से करीब नौ महीने पहले हुई थी। पीड़िता का कहना है कि शादी के तीन माह बाद से ही ससुराल वाले और पति के दोस्त उसे प्रताड़ित करने लगे। मुझसे स्कॉर्पियो कार, पांच लाख रुपये नकद और एक सोने की चेन की मांग की जाती रही है। पीड़िता ने बताया कि पति ने धमकी दी है कि “सोशल मीडिया में रील बनाओ और पैसे कमाओ, अगर पैसे नहीं कमाओगी तो मैं खर्चा नहीं उठाऊँगा। पीड़िता ने बताया कि ये सब न करने पर मुझे ससुरालीजनों ने घर से बाहर निकाल दिया। मैं पिछले दो दिन से घर के बाहर बैठ कर न्याय की गुहार लगा रही हूं।

कोतवाल ताकेश्वर राय ने बताया कि तहरीर मिलने पर पुलिस घर पहुंची। पीड़िता के आरोप पर ससुरालीजनों से पूछताछ की गई है। मामले की जांच के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें