
New Delhi : बिहार राज्य के वरिष्ठ एवं आर्थिक रूप से विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन प्रदान करने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना लागू किया गया है। इस योजना के तहत राज्य के वरिष्ठ एवं आजीविका संकट से जूझ रहे उत्कृष्ट कलाकारों को मासिक ₹3000 पेंशन दिया जायेगा।
इस योजना के तहत कला संस्कृति एवं युवा विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत सारण जिला अंतर्गत 18 कलाकारों से प्राप्त आवेदनों पर विचार किया गया।निर्धारित अर्हता के आधार पर 17 आवेदन सही पाये गये। इन सभी 17 आवेदकों को इस योजना से लाभान्वित करने हेतु अनुशंसा भेजने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया।
बैठक में समिति के सदस्य जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सदस्य सचिव, कलाकार अशोक कुमार सदस्य उपस्थित थे।
इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिये निर्धारित अर्हता:
1. लाभार्थी बिहार राज्य के ग्रामीण शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले पारंपरिक शास्त्रीय, चाक्षुष एवं प्रदर्श कलाओं से जुड़े हों.2. कलाकार की आयु 50 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिये 3.कलाकार की वार्षिक आय ₹120000 से अधिक नहीं होनी चाहिये4. जिला, राज्य,राष्ट्र स्तर पर संबंधित कला के क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षों का सक्रिय योगदान हो5. कलाकार किसी सरकारी सेवा से सेवानिवृत्ति के पश्चात पेंशन से लाभान्वित नहीं हों6. कलाकार विभागीय पंजीयन पोर्टल पर पंजीकृत होने चाहिये
ये भी पढ़ें: Jhansi : एसडीएम और सीओ ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों को दी नैनो डीएपी की जानकारी
लद्दाख हिंसा : राशन और जरूरी सामान की किल्लत के बीच प्रशासन ने राहत के कदम तेज किए