
Jhansi : नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में बबीना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनकी कार से चार किलो 46 ग्राम अवैध गांजा और 4 लाख 93 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। बरामद गांजे की कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है।
शुक्रवार देर रात खजराहा रोड स्थित नहर पुलिया से गणेशपुरा जाने वाले कच्चे रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध कार UP14DW0019 को रोका गया। तलाशी लेने पर गांजा और नकदी बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नीरज कुमार विश्वकर्मा 30 वर्ष, निवासी ग्राम समोगर, थाना महरौनी, जनपद ललितपुर और विष्णु सिंह यादव 32 वर्ष, निवासी ग्राम कोकटा पिपरिया, थाना नाराहट, जनपद ललितपुर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बबीना में धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पाण्डेय, उप निरीक्षक संजय सिंह पाल, उप निरीक्षक करन सिंह, महिला उप निरीक्षक मनु चौधरी, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रवि कुमार और हेड कांस्टेबल शान मोहम्मद शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: Jhansi : एसडीएम और सीओ ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों को दी नैनो डीएपी की जानकारी
लद्दाख हिंसा : राशन और जरूरी सामान की किल्लत के बीच प्रशासन ने राहत के कदम तेज किए












