
देहरादून : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना ने शनिवार को राज्यपाल गुरमीत सिंह से राज्य निर्वाचन आयुक्त को बर्खास्त करने की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड में हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में राज्य निर्वाचन आयोग की पक्षपातपूर्ण भूमिका रही। आयोग ने पंचायत राज अधिनियम का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय की ओर से आयोग पर की गई कठोर टिप्पणी और दो लाख रुपये का अर्थदंड कांग्रेस के आरोपों की पुष्टि करता है। उन्होंने कहा कि अब या तो राज्य निर्वाचन आयुक्त को स्वयं त्याग पत्र दे देना चाहिए या राज्यपाल को उन्हें तत्काल राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद से बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के अधिवक्ता ने बार-बार आयोग की अपील पर सुनवाई की मांग का जिक्र किया, उससे राज्य निर्वाचन आयोग की हठधर्मिता, न्यायालय और कानून के प्रति आयोग का लापरवाह नजरिया स्पष्ट दिखाई देता है, जिसके कारण उच्चतम न्यायालय को आयोग पर अर्थदंड लगाना पड़ा। धस्माना ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयुक्त को एक पल भी अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है।