Gonda : मेडिकल कालेज में हड्डी विभाग की मशीन खराब होने के कारण प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर मरीज

Gonda : गोंडा मेडिकल कालेज में हड्डी विभाग की एक ऑपरेशन मशीन खराब होने के कारण दर्जनों मरीज और तीमारदार परेशान हैं। मजबूरी में कई लोगों को अपने इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ रहा है।

स्थिति:

हड्डी विभाग में कुल चार डॉक्टर हैं, लेकिन केवल एक मशीन ही उपलब्ध थी, जो पिछले पांच दिनों से खराब है। रोजाना सैकड़ों मरीज यहाँ हड्डी संबंधी समस्याओं के लिए आते हैं, जिनमें दुर्घटना, फिसलकर गिरना और मारपीट से हड्डी टूटना आम है। मशीन खराब होने से डॉक्टर और तीमारदार दोनों परेशान हैं।

मरीजों की परेशानी:
फरेंदाशुक्ल के सुरेश पांडेय ने बताया कि उनके पैर में चोट आई थी, लेकिन मशीन खराब होने के कारण उन्हें प्राइवेट अस्पताल ले जाना पड़ा। ऐसे कई मरीजों की संख्या सैकड़ों में है, जो अब अपनी जेब खर्च करके इलाज कर रहे हैं।

प्रबंधन की प्रतिक्रिया:

  • डॉक्टर अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि मशीन की समस्या की सूचना CMS को दी गई थी।
  • CMS अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि यह सूचना प्राचार्य मेडिकल कालेज को भेज दी गई है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें