
Meerut : किठौर थाना क्षेत्र के गांव भड़ौली में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब अज्ञात बदमाशों ने बीडीसी सदस्य प्रमोद भड़ाना को गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ किठौर प्रमोद कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के विरोध और आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर एसपी देहात भी भड़ौली गांव पहुंचे। एसपी देहात ने बताया कि गांव में फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक खेत पर चारा लेने गया था, तभी हमलावरों ने गोली मार दी।
वारदात के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी देहात ने बताया कि हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं, और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो सके।
ये भी पढ़ें: Jhansi : एसडीएम और सीओ ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों को दी नैनो डीएपी की जानकारी
लद्दाख हिंसा : राशन और जरूरी सामान की किल्लत के बीच प्रशासन ने राहत के कदम तेज किए










