
Delhi : दिल्ली पुलिस उत्तर-पश्चिम जिला की पेट्रोलिंग टीम ने जहाँगीर पुरी थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए दो झपटमारों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। 26 सितंबर 2025 की दोपहर लगभग 12:20 बजे मुकार्बा चौक स्थित फुटओवर ब्रिज के पास भल्सवा की ओर पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों को तेज़ी से भागते देखा, जबकि पीछे से एक व्यक्ति “चोर-चोर” चिल्लाता हुआ उनकी ओर दौड़ रहा था। सतर्कता और तत्परता दिखाते हुए पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को तुरंत पकड़ लिया।
पूछताछ और तलाशी के दौरान पता चला कि दोनों ने कृष्ण कुमार नामक युवक से रेडमी मोबाइल फोन और 80 रुपये नकद झपटकर भागने का प्रयास किया था। पीड़ित ने मौके पर आकर इस वारदात की पुष्टि की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील (पुत्र लाला राम, आयु 29 वर्ष, निवासी हरिजन कॉलोनी, भल्सवा) और रोहित (पुत्र राजा राम, आयु 25 वर्ष, निवासी हरिजन कॉलोनी, भल्सवा गांव) के रूप में हुई है। दोनों के पास से झपटा गया मोबाइल और नकद रकम बरामद कर ली गई।
शुरुआती पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी आसान पैसा कमाने के लिए पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में झपटमारी कर रहे थे और नोसिखिए अपराधी हैं। इस मामले में FIR नंबर 857/25, धारा 304(2)/317(2)/3(5) BNS, थाना जहाँगीर पुरी में दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व ASI मोहम्मद कौसर और HC अश्वनी ने किया, जो इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह SHO/जहाँगीर पुरी और ACP/जहाँगीर पुरी योगेंद्र खोखर के कड़े पर्यवेक्षण में कार्यरत थे। पुलिस अब आरोपियों की अन्य संभावित आपराधिक गतिविधियों का भी पता लगाने में जुटी है।















