
Prayagraj : आदेशानुसार एवं मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज के निर्देशन में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार पखवाड़ा तथा मिशन शक्ति अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में शनिवार को अनूठा आयोजन किया गया।
सीएचसी शंकरगढ़ की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रीता सिंह ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को चिकित्सालय की विभिन्न इकाइयों एवं स्टाफ के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ते हुए उन्हें संवेदनशील और जागरूक बनने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा आठ की छात्रा कुमारी जाह्नवी सिंह को एक दिन के लिए डॉक्टर का अनुभव प्रदान किया गया। वह डॉक्टर के कक्ष में बैठकर मरीजों की समस्याएं सुनती रहीं और चिकित्सकीय कार्यप्रणाली को करीब से समझती नजर आईं।
इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से बालिकाओं और छात्राओं को न केवल स्वास्थ्य सेवाओं से अवगत कराया जा रहा है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में भी यह पहल मील का पत्थर साबित होगी।
इस अनूठी पहल ने छात्राओं में आत्मविश्वास जगाने के साथ-साथ उन्हें शिक्षा और स्वास्थ्य के महत्व से भी अवगत कराया। उपस्थित छात्राओं ने इसे जीवन का यादगार अनुभव बताया।
ये भी पढ़ें: Jhansi : एसडीएम और सीओ ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों को दी नैनो डीएपी की जानकारी
लद्दाख हिंसा : राशन और जरूरी सामान की किल्लत के बीच प्रशासन ने राहत के कदम तेज किए