
New Delhi : दिल्ली शहर में नगर निगम द्वारा चारों तरफ 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा अभियान चलाकर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। नगर निगम करोल बाग जोन उपायुक्त श्वेतिका सचान के नेतृत्व में टीम द्वारा माया पुरी चौक, सत गुरु राम सिंह मार्ग से कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन, पटेल रोड तक मेगा स्वच्छता अभियान और प्लॉगिंग रन का आयोजन कर साफ-सफाई व्यवस्था की शुरुआत की गई।
उपायुक्त श्वेतिका सचान ने कहा कि निगम टीम को निर्देश दिए गए हैं कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि टीम द्वारा रोजाना प्रत्येक वार्डो का निरीक्षण कर साफ-सफाई की व्यवस्थाओं पर नजर रखी जाए, ताकि वार्डो को गंदगी से निजात मिल सके, जिससे प्रत्येक वार्ड साफ-सुथरा चमकता रहे, इसी उद्देश्य से स्वच्छता अभियान चलाकर सत गुरु राम सिंह मार्ग के लगभग 3 किलोमीटर को कवर कर जगह-जगह से कूड़ा उठाया झाड़ू लगाकर सफाई की गई, ताकि वार्डो को गंदगी से निजात मिल सके, इस मुहिम में विधायक हरीश खुराना और पार्षद अलका ढींगरा, सहायक आयुक्त विजय कुमार, प्रशासनिक अधिकारी अविनाश चौधरी, लाइसेंस इंस्पेक्टर संदीप कुमार, स्वास्थ्य इंस्पेक्टर राजवीर सिंह, आरडब्ल्यूए के सदस्यों और आम नागरिक शामिल हुए, उपायुक्त सचान ने कहा कि इस मेगा प्लॉगरन गतिविधि के दौरान सत गुरु राम सिंह मार्ग पर और उसके आसपास गहन सफाई और अस्थायी अतिक्रमणों को हटाने के लिए कार्यो पर जोर दिया गया।
इसके अलावा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कचरे को अलग-अलग करने, कूड़ेदान में रखने और सड़क-सार्वजनिक क्षेत्र में न फेंकने की आदत डालने के लिए प्रोत्साहित किया गया, ताकि शहर को बेहतर और स्वच्छ बनाया जा सकें, व्यापक रूप से जनता में जागरूकता पैदा करने और उन्हें स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। स्वेतिका सचान ने आरडब्ल्यूए सदस्यों से बातचीत कर उन्हें क्षेत्र की समग्र स्वच्छता और अन्य संबंधित समस्याओं के लिए आवश्यक उपाय करने का आश्वासन दिलाया है। इस दौरान सहायक आयुक्त विजय कुमार द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद देते हुए मेगा स्वच्छता और प्लॉगरन अभियान का सफलतापूर्वक समापन किया है, उन्होंने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को दिल्ली को कूड़े से आज़ादी दिलाने के लिए हर संभव प्रयास और उपाय करने का आश्वासन दिया है।















