Sultanpur : बौढ़ियाबालमऊ में सनसनीखेज चोरी, छत से घुसे चोर, 5 लाख के गहने ले उड़े

Sultanpur : करौंदी कला थानाक्षेत्र के बौढ़ियाबालमऊ गांव में शुक्रवार रात सनसनीखेज चोरी हुई। अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में घुस गए और अलमारी व बक्सों के ताले तोड़कर 5 लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के गहने चुरा ले गए।

पीड़िता मधुबाला सिंह (पत्नी जयप्रकाश सिंह) ने बताया कि वारदात के वक्त वह बहू मोनी सिंह (पत्नी हिमांशु सिंह) के साथ घर के बाहर थीं। बगल की छत पर खड़े ग्रामीणों ने चोरों को कूदते देखा और शोर मचाया। ग्रामीणों ने पीछा भी किया, लेकिन चोर भागने में सफल रहे।

ग्रामीण जब घर के भीतर पहुंचे तो दरवाजे के पास घर के ही कुल्हाड़ी, कुदाल, हसिया, हावड़ा और खुरपा जैसे धारदार हथियार रखे मिले। लोगों का कहना है कि अगर उस समय कोई अंदर घुसता, तो चोर इनका इस्तेमाल वार करने के लिए कर सकते थे। पीड़िता के मुताबिक चोरी की राशि 5 लाख रुपये से अधिक है। चोरी की घटना से गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं।

सूचना पर डायल 112 पुलिस और करौंदी कला थाने की टीम मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष चंद्रभान वर्मा ने कहा, चोरी की तहरीर मिल चुकी है। मामले की जांच जारी है और शीघ्र ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

ये भी पढ़ें: Jhansi : एसडीएम और सीओ ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों को दी नैनो डीएपी की जानकारी

लद्दाख हिंसा : राशन और जरूरी सामान की किल्लत के बीच प्रशासन ने राहत के कदम तेज किए

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें