
Ghaziabad : शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर संपत्ति की खरीद-फरोख्त और रजिस्ट्री कराने वालों के उत्साह को देखते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने बड़ा निर्णय लिया है। अब जनपद गाजियाबाद में रविवार, 28 सितम्बर 2025 को भी सभी रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे।
डीएम ने बताया कि नवरात्र के दौरान लोग नए घर, भूमि और संपत्ति की खरीद को शुभ मानते हैं। इसी कारण इन दिनों रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ बढ़ जाती है। आमजन की सुविधा और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए यह फैसला लिया गया है।
उन्होंने निर्देश जारी किए हैं कि रविवार को सभी उप रजिस्ट्रार कार्यालयों में पर्याप्त स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाए, ताकि किसी को लंबा इंतजार न करना पड़े। साथ ही तकनीकी व्यवस्थाओं जैसे कम्प्यूटर सिस्टम और नेटवर्क को भी दुरुस्त रखने के आदेश दिए गए हैं। डीएम माँदड़ ने कहा कि इस निर्णय से उन लोगों को भी राहत मिलेगी, जो सप्ताह के अन्य दिनों में व्यस्त रहते हैं और रजिस्ट्री कराने का समय नहीं निकाल पाते। अब वे रविवार को भी अपना कार्य निपटा सकेंगे।
जिलाधिकारी ने अपील की है कि रजिस्ट्री कराने आने वाले लोग निर्धारित समय का पालन करें और सभी जरूरी दस्तावेज पहले से तैयार करके लाएँ, ताकि प्रक्रिया आसानी से पूरी हो सके।











