
भास्कर ब्यूरो
- पीड़ित महिलाओं की सहायता के दिये निर्देश
Ghaziabad : मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के निर्देशानुसार शनिवार को पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन जोन द्वारा थाना शालीमार गार्डन व थाना टीलामोड़ का निरीक्षण किया गया।
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल द्वारा निरीक्षण के दौरान थाना शालीमार गार्डन व थाना टीलामोड़ पर स्थित मिशन शक्ति केंद्र, कार्यालय, मालखाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला शौचालय, पीड़ित महिलाओं की बैठने की व्यवस्था, महिला हेल्प डेक्स आदि का भी निरीक्षण किया गया और संबंधित अधिकारीगण/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
यह प्रशिक्षण महिला उत्पीड़न मामलों में प्रभावि कार्यवाही के लिए जरूरी है। महिला हेल्प डेस्क पर मिली शिकायतों के निपटाने की मीक्षा की गई। डीसीपी द्वारा एंटी रोमियो स्क्वायड तथा महिला सुरक्षा गस्त को मजबूत करने के दिशा निर्देश दिए गए। स्कूल, कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम और साइबर क्राइम से बचाव की गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। डीएपी ने कहा कि एक महीने तक चलने वाले इस अभियान के तहत महिलाओ को हर तरह से जागरूक किया जाएगा।











