
Jalaun : जालौन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल की अध्यक्षता में विकास भवन परिसर में परियोजना अंगीकार एवं मिशन शक्ति 5.0 का संयुक्त आयोजन जिला नगरीय विकास अभिकरण (DUDA) विभाग द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विभाग की ओर से विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी जनसामान्य तक पहुँचाने के लिए सूचना स्टॉल लगाए गए। वहीं, स्व-सहायता समूहों (SHGs) की महिलाओं ने अपने उत्पादों का आकर्षक प्रदर्शन कर लोगों का ध्यान खींचा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (Urban) 1.0 एवं 2.0 के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही जागरूकता बढ़ाने हेतु पम्पलेट वितरित किए गए, जिनमें स्कैनेबल QR कोड उपलब्ध कराया गया है। इस कोड की मदद से पात्रजन सीधे पोर्टल पर जाकर योजना के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और सरकारी योजनाओं की जानकारी को सरल एवं सुलभ तरीके से आमजन तक पहुँचाना है।










