
Bahraich : मिहीपुरवा कस्बे में आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए कदम बढ़ा दिए हैं। शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा हर्षिता तिवारी ने चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह सहित भारी पुलिस बल के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों, बाजारों, संवेदनशील इलाकों और पूजा पंडालों का भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया।
भ्रमण के दौरान सीओ ने व्यापारी वर्ग से मुलाकात की और उनसे सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय बाजारों में भीड़ बढ़ जाती है, ऐसे में किसी भी अफवाह या संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस प्रशासन हर समय मदद के लिए तैयार है।
सीओ ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी सतर्क रहने, नियमित गश्त करने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहारों में शांति और सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है, और पुलिस इसमें हर संभव सहयोग करेगी।
कस्बे में हुए इस पुलिस भ्रमण से नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा और लोग त्योहारों को लेकर निश्चिंत दिखाई दिए। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी पुलिस प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया और भरोसा जताया कि प्रशासन की तत्परता से त्योहार बिना किसी व्यवधान के सफलतापूर्वक संपन्न होंगे।
ये भी पढ़ें: Jhansi : एसडीएम और सीओ ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों को दी नैनो डीएपी की जानकारी
लद्दाख हिंसा : राशन और जरूरी सामान की किल्लत के बीच प्रशासन ने राहत के कदम तेज किए












