
Moradabad : थाना मझोला क्षेत्र में शनिवार के दोपहर 2:00 बजे करीब एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। घटना नया मुरादाबाद सेक्टर-13 की बताई जा रही है, जहां प्रेम प्रसंग के विवाद में एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।गंभीर रूप से झुलसे युवक की पहचान रितिक सिंह के रूप में हुई है, जो कि पेशे से झांकी करने का काम करता है। घटना के बाद परिजन तत्काल रितिक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी हुई है।
इस वारदात ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है। घायल रितिक की बहन कशिश ने मीडिया से बातचीत में सनसनीखेज आरोप लगाते हुए बताया कि इस घटना के पीछे बरखा माला के पति मुकेश का हाथ है। आरोप है कि मुकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले रितिक को घेर लिया और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बहन ने दावा किया कि इस पूरे विवाद की जड़ प्रेम प्रसंग है और इसी कारण साजिश के तहत भाई को जलाने का प्रयास किया गया।परिजनों का कहना है कि यह कोई सामान्य झगड़ा नहीं बल्कि जान लेने की नियत से किया गया हमला है। परिजनों ने थाना मझोला पुलिस को तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।पुलिस ने मामला की जांच कर रही है और हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग की कहानी में कितनी सच्चाई है, यह जांच के बाद ही साफ हो सकेगा। अभी यह भी देखा जा रहा है कि घटना आकस्मिक थी या वास्तव में सोची-समझी साजिश।
इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि समाज में लगातार बढ़ते ऐसे मामले चिंता का विषय हैं। वहीं पुलिस प्रशासन परिजनों को न्याय का भरोसा दिला रहा है।फिलहाल जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे रितिक की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मझोला थाना प्रभारी का कहना है कि अभी इस पूरे मामले को लेकर हर पहलुओं पर जांच की जा रही है।












