
Lakhimpur Kheri : खैर की अवैध कटान और तस्करी पर शिकंजा कसते हुए वन विभाग की टीम ने शनिवार सुबह निघासन–पलिया स्टेट हाईवे पर बड़ी कार्रवाई की। दक्षिण निघासन वन रेंज की टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर खैर की लकड़ी से लदे 14 टायरा ट्रक को पकड़ लिया। मौके से चालक और परिचालक को हिरासत में ले लिया गया है।
रेंजर गजेंद्र सिंह ने बताया कि तड़के बौधिया गांव की तरफ से आ रहे ट्रक को बौधिया क्रेशर के पास रोका गया। जांच के दौरान ट्रक (संख्या UP31T9174) के अंदर खैर की लकड़ी का भारी जखीरा भरा मिला। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक लकड़ी की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
वन विभाग की टीम ने मौके से चालक शाकिर पुत्र जाकिर, निवासी अतरिया, और परिचालक सचिन पुत्र राम लोटन, निवासी पंडितपुरवा हरगांव, जनपद सीतापुर को पकड़ लिया। दोनों से तस्करी के नेटवर्क और सप्लाई चैन को लेकर पूछताछ की जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार खैर की अवैध कटान लंबे समय से सीमावर्ती इलाकों में चिंता का विषय बनी हुई है। तस्कर जंगलों से लकड़ी काटकर ट्रकों में भरकर पड़ोसी जिलों व अन्य राज्यों तक सप्लाई करते हैं। विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन खैर माफिया नए-नए तरीके अपनाकर बच निकलने की कोशिश करते हैं।
रेंजर गजेंद्र सिंह ने कहा कि जब्त लकड़ी और ट्रक को रेंज कार्यालय में सीज कर दिया गया है। हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर तस्करी में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि इस तरह की सख्ती से खैर की अवैध कटान पर रोक लगेगी। वहीं, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जंगल की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए खैर माफिया के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Jhansi : एसडीएम और सीओ ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों को दी नैनो डीएपी की जानकारी
लद्दाख हिंसा : राशन और जरूरी सामान की किल्लत के बीच प्रशासन ने राहत के कदम तेज किए










