
भास्कर ब्यूरो
- मामला कन्नौज जिले के कोतवाली तिर्वा के गांव अहेर का
Tirwa, Kannauj : दावत खाने गए एक 18 वर्षीय युवक की उसके ही गांव में हमलावरों ने विवाद के बाद पिटाई कर दी। परिजन गंभीर हालात में युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे ,जहां डाक्टरों ने युवक की मौत की पुष्टि कर दी। बताते चलें कि, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा बेला मार्ग पर स्थित गांव अहेर निवासी 18 वर्षीय अजमद अली पुत्र अब्दुल कलीम गांव में ही एक दावत कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। यहां किसी बात को लेकर पहले से मौजूद कुछ दबंग किस्म के लोगों से विवाद हो गया।
मारपीट के दौरान दावत कार्यक्रम में ही कुछ समय तक हड़कंप का माहौल नजर आया। पिटाई की जानकारी जब युवक के परिजनों को हुई तो बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इस बीच हमलावर भाग निकलने में सफल हो गए। परिजनों द्वारा मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल अजमद को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां उपचार के दौरान डाक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत पर परिजनों का हाल बेहाल हो चुका था, परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था। मामले की लिखित तहरीर परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई है। मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। विवाद का असल कारण क्या रहा, युवक की पिटाई की चर्चाएं जोर शोर से ग्रामीणों के मध्य साफ सुनी जा रही थीं। युवक की मौत की जानकारी के बाद गांव में घटना को लेकर हड़कंप का माहौल था।












