
Sultanpur : जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर अब अंकुश लगता नजर आ रहा है। लंभुआ कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 16 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिनकी पहचान कर उन्हें जल्द ही असली मालिकों को सौंपा जाएगा।
यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी लंभुआ रमेश और थाना प्रभारी संदीप कुमार राय के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने लगातार सतर्कता, निगरानी और सघन चेकिंग के आधार पर इस गैंग का पर्दाफाश किया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी सिर्फ जिले में ही नहीं बल्कि गैर जनपदीय क्षेत्रों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। प्रभारी निरीक्षक संदीप राय ने बताया कि पुलिस की यह सफलता अपराध पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने दावा किया है कि चोरी की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आएगी और क्षेत्र में कानून व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी।












