
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : नगर के वार्ड संख्या 14, पश्चिमी दीक्षिताना तृतीय में 15वें वित्त आयोग से निर्मित सी०सी० रोड का भव्य उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ। उद्घाटन पूजन आचार्य लवकुश शास्त्री द्वारा संपन्न कराया गया।
उद्घाटन अवसर पर सेवानिवृत्त स्वास्थ्य विभाग अधिकारी सुधा दीक्षित एवं सेवानिवृत्त बीएचएल कर्मचारी राम आसरे मिश्रा ने पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला ‘रिंकू’, सभासद रियाजुद्दीन और सुफियान खान की उपस्थिति में नव निर्मित सीसी रोड का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला ‘रिंकू’ ने कहा
“नगरवासियों की सुविधाओं और समग्र विकास के लिए मैं निरंतर प्रयत्नशील हूँ और आगे भी विकास की गति को और तेज किया जाएगा।”
नई सीसी रोड के उद्घाटन से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल रहा। इस मौके पर विशंभर दयाल दीक्षित, डॉ. आदर्श दीक्षित, विनीत मोहन मिश्रा, संजीव शुक्ला, वीरपाल वर्मा, अजय शुक्ला, करुणेश शुक्ला, चंद्रशेखर दीक्षित, प्रदीप दीक्षित, भाजपा नगर अध्यक्ष शत्रोहन मिश्रा, मंडल अध्यक्ष कुम्भी रविंद्र कटियार, नगर पालिका लेखाकार मोहित अवस्थी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।