
Sitapur : तालगांव कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने शुक्रवार देर रात दो अलग-अलग गाँवों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। चोरी का विरोध करने पर एक गृहस्वामी को गोली लगने से घायल हो गया, जिसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है।
लाखों की चोरी, विरोध पर फायर
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने सबसे पहले क्षेत्र के ग्राम समैसा को निशाना बनाया। बीती रात यहां इंसान अली के घर पर धावा बोलकर चोरों ने घर के अंदर से लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चोरी कर ली और फरार हो गए।
इस चोरी के बाद बदमाशों का हौसला और बढ़ गया और वे पास के गाँव फत्तेपुर पहुंचे। फत्तेपुर में उन्होंने कासिम अली के घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देना चाहा। इसी बीच, घर के मालिक कासिम अली की आँख खुल गई। कासिम ने आहट पाकर विरोध जताया, तो अपराधियों ने उन पर तमंचे से फायर किया। गोली के छर्रे कासिम के पैर में लगे, जिससे वह घायल हो गए। परिजनों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जल्द गिरफ्तारी का दावा
वारदात की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दीपक राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की, जिन्होंने बताया कि वारदात के समय बदमाशों की संख्या तीन से चार थी।
प्रभारी निरीक्षक दीपक राय ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। इलाके में लगातार चोरी की इन वारदातों से ग्रामीणों में भय का माहौल है।











