Uttarakhand : नैनीताल में टैक्स चोरों पर शिकंजा, 2982 बकाएदार लापता

नैनीताल : नैनीताल जनपद में परिवहन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार 2982 टैक्स बकाएदार ऐसे हैं जो गायब हैं और नोटिसों का जवाब नहीं देने पर उनकी आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) काटी गई है। इनमें कई बकाएदार 9–10 साल पुराने हैं, जिनके पते गायब हैं और दिए गए मोबाइल नंबर काम नहीं कर रहे। विभाग को इन बकाएदारों से कुल 22.68 करोड़ रुपये वसूलने हैं।

विभाग ने अब नए कॉमर्शियल वाहनों के रजिस्ट्रेशन में आधार कार्ड और स्थानीय पते की पुष्टि अनिवार्य कर दी है, ताकि भविष्य में ऐसे बकाया और गायब होने की स्थिति न बने।

परिवहन विभाग के पास 26 हजार से अधिक गुड्स वाहन और इतने ही छोटे टैक्सी/मैक्सी वाहन रजिस्टर्ड हैं। टैक्स वसूली की फाइलें खंगालने पर 20 हजार से अधिक बकाएदार सामने आए, जिनमें से 9,500 तक का पता चल गया। शेष बकाएदारों में 2982 गायब हैं, जबकि 9636 लोगों के खिलाफ 30.19 करोड़ रुपये के नोटिस जारी किए गए हैं।

पुराने मामलों में अप्रैल से अगस्त 2025 तक 3266 नए बकाया मामले सामने आए, जिससे कुल बकाया 52.15 करोड़ से बढ़कर 1.14 करोड़ हो गया। कुल बकाएदारों की संख्या 20,974 और बकाया राशि 53.62 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

अभियान के तहत अप्रैल से अगस्त 2025 तक विभाग ने 9449 बकाएदारों से सवा छह करोड़ रुपये वसूल किए, लेकिन यह कुल बकाया का केवल छठा हिस्सा है। अभी भी 10,624 बकाएदारों से 47.04 करोड़ रुपये वसूलना चुनौती बनी हुई है। प्रशासन के सहयोग से इन बकाएदारों की तलाश कर वसूली की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें