
देशभर में नई GST दरें लागू होने के बाद मारुति सुजुकी ने अपनी कई कारों की कीमतों में बड़ी कटौती की है। खास बात यह है कि अब Maruti S-Presso ऑल्टो को पीछे छोड़ते हुए देश की सबसे सस्ती कार बन गई है।
कीमत में बदलाव:
- Maruti S-Presso: नई एक्स-शोरूम कीमत ₹3.49 लाख, ऑल्टो के मुकाबले ₹20,000 सस्ती
- Maruti Alto K10: STD (O) वैरिएंट की कीमत ₹4.23 लाख से घटकर ₹3.69 लाख, ग्राहकों को लगभग ₹53,100 का फायदा
- Renault Kwid 1.0 RXE: कीमत घटकर ₹4.29 लाख, बचत लगभग ₹40,000
- Tata Tiago XE: नई कीमत ₹4.57 लाख, पहले ₹4.99 लाख, लाभ लगभग ₹42,500
- Tata Nexon: शुरुआती कीमत ₹7.31 लाख, कटौती ₹1,55,000, साथ में एक्स्ट्रा बेनिफिट्स