Maharajganj : सिंदुरिया में नवागत थानाध्यक्ष ने लिया चार्ज

Maharajganj : स्थानीय थाने पर नए थानाध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ उपनिरीक्षक को पुलिस अधीक्षक ने देर शाम तैनात कर दिया। आदेश के बाद वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने थानाध्यक्ष के रूप में चार्ज भी संभाल लिया।

थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकड़ंगा में हुए गोलीकांड में तत्कालीन थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय की लापरवाही को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने उन्हें निलंबित कर दिया था। वहीं, थाने पर तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह को थानाध्यक्ष के रूप में नियुक्त कर दिया गया।

चार्ज संभालने के दौरान नवागत थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में शांति व्यवस्था कायम रखना, जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका समाधान करना और कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित की पीड़ा सुनकर उसे प्राथमिकता के आधार पर समय पर न्याय दिलाया जाएगा।

इस अवसर पर उपनिरीक्षक रणविजय वर्मा, सुनील चौधरी, सुनील यादव सहित समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें