Jaunpur : जल्द जर्जर पोल नहीं हुए ठीक तो बिजली विभाग पर करेंगे कड़ी कार्रवाई – डीएम

Jaunpur : शहर में देर रात आई तेज आंधी के कारण कलेक्ट्रेट तिराहे के पास सैनिक ऑफिस के सामने बिजली का खंभा गिरते-गिरते बचा। गलीमत रहा कि उस समय आसपास कोई राहगीर मौजूद नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। जिस स्थान पर पोल गिरा वह शहर का काफ़ी व्यस्त इलाका है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में अधिकांश बिजली के खंभे जर्जर हालत में हैं, लेकिन बिजली विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। वही बीते दिनों मछलीशहर पड़ाव पर पोल में करंट उतरने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद बिजली विभाग लापरवाह बना हुआ है।

मामले की जानकारी मिलते डीएम दिनेश चंद ने मौके पहुंच कर बिजली विभाग अधिकारियों व कर्मचारियों को शक्त निर्देश दिया कि जल्द से जल्द बिजली पोल को ठीक कराया जाए ताकि आम जनता को किसी तरह का परेशानी ना हो
तेज आंधी और बारिश के चलते हाई टेंशन तार के साथ खंभा सड़क पर गिरने ही वाला था, लेकिन समय रहते विभागीय कर्मचारियों ने जेसीबी लगाकर खंभे को खड़ा कर दिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई अप्रिय हादसा नहीं हुआ।

लोगों ने सवाल उठाया है कि क्या बिजली विभाग बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है? विभागीय अधिकारी किसी भी दुर्घटना पर जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं दिखते, जबकि जर्जर खंभों की मरम्मत की मांग लगातार की जा रही है।
डीएम दिनेश चद्र ने मौके पर एसडीओ को फोन लगाकर कड़ी फटकार लगाई और सख्त निर्देश दिया हैं कि शहर में जितने भी जर्जर पोल हैं। उसे जल्द से जल्द ठीक कर दे। वरना विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें