दिल्ली पुलिस ने राजौरी गार्डन में मोबाइल और वाहन चोर को किया गिरफ्तार

दिल्ली : पुलिस थाना राजौरी गार्डन की टीम ने एक उत्कृष्ट कार्य करते हुए आदतन अपराधी और हाल ही में तिहाड़ जेल से रिहा हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। टीम ने उसके कब्जे से पांच चोरी हुई दोपहिया वाहन और तीन मोबाइल फोन बरामद किए।

घटना 22 सितंबर 2025 की है, जब J ब्लॉक, राजौरी गार्डन में 25 वर्षीय महिला शिकायतकर्ता गीता कुमारी का ओप्पो F‑27 मोबाइल फोन चोरी हो गया। घटना के तुरंत बाद गठित टीम ने आसपास के 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी की पहचान की। गिरफ्तार आरोपी विशाल @ रोहित, पुत्र हंसराज, उम्र 25 वर्ष, निवासी रघुबीर नगर, दिल्ली, था। अपराध में प्रयुक्त काली TVS Raider बाइक (DL11PC6471) भी बरामद की गई।

पुलिस टीम में एसआई प्रदीप कादयान, एचसी राजेश, एचसी राकेश, एचसी नंदकिशोर, एचसी परवीन, सीटी रमेश्वर, सीटी राकेश, सीटी मोहन और सीटी शिव प्रताप शामिल थे। इस कार्रवाई का नेतृत्व इंस्पेक्टर रविंदर जोशी ने किया, जबकि एसीपी राजौरी गार्डन मिस निरज तोकस और पश्चिमी जिला के उपायुक्त पुलिस की समग्र देखरेख में यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें