Sitapur : ‘बेल्ट कांड’ पर योगी की दहाड़, अधिकारियों के छूटे पसीने!

  • होगी ऐसी कार्रवाई जो बनेगी पूरे प्रदेश के लिए नजीर

Sitapur : पूरे उत्तर प्रदेश के शिक्षा जगत में भूचाल ला देने वाले सीतापुर के ‘बेल्ट कांड’ की गूँज सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) में सुनाई दी। आधिकारिक सूत्रों की माने तो सीएम ने इस शर्मनाक प्रकरण को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए, जिसके बाद जिले के अधिकारी पसीना-पसीना नज़र आए। सीएम की दो टूक चेतावनी ने स्पष्ट कर दिया है कि अपराधियों को कोई छूट नहीं मिलेगी और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों का भी अब खैर नहीं।

‘जुर्अत’ करने वालों पर सीएम का ‘बुल्डोजर वार’

आधिकारिक सूत्रों की माने तो​सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा द्वारा बीएसए (BSA) को पीटे जाने की घटना को गंभीर अनुशासनहीनता माना। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि प्रधानाध्यापक के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई हो सकती है, ताकि प्रदेश में कहीं भी कोई मातहत दोबारा ऐसी ‘जुर्अत’ न कर सके। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम की गंभीरता देखते हुए साफ है कि अभी और सख्त कार्रवाइयाँ होंगी।

शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का सख्त फरमान

आधिकारिक सूत्रों की माने तो ​सीएम ने सिर्फ कार्रवाई पर ही ज़ोर नहीं दिया, बल्कि शिक्षा व्यवस्था को तुरंत पटरी पर लाने का निर्देश दिया। नदवा स्कूल को तुरंत व्यवस्थित करने और बच्चों को हर हाल में स्कूल भेजने के सख्त निर्देश दिए गए। सीएम और डीएम दोनों ही इस मुद्दे पर बेहद गंभीर दिखे, जिससे पता चलता है कि अब शिक्षा विभाग में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सोशल मीडिया पर ‘ट्रोल आर्मी’ को सीएम ने किया ‘बोल्ड’

​वीसी के दौरान सीएम ने राजनीतिक विरोधियों को भी कड़ा संदेश दिया। सीएम ने कहा कि विपक्षियों द्वारा इस घटना का इस्तेमाल सरकार को बदनाम करने की साजिश के तौर पर किया गया। लेकिन, सीएम ने इस साजिश को “पहले ओवर की पहली ही बॉल पर बोल्ड” करते हुए उनके मनसूबों को ध्वस्त कर दिया।
​उन्होंने सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों के लिए भी कड़ा संदेश जारी किया।

“सोशल मीडिया वाले भी हो जाएं सतर्क!”

अगर कोई भी ट्रोल किया या झूठी अफवाह फैलाई तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। ​सीएम की इस सख्ती ने साफ कर दिया है कि सीतापुर का ‘बेल्ट कांड’ सिर्फ एक मारपीट की घटना नहीं, बल्कि योगी सरकार के लिए अनुशासन और सुशासन के संकल्प की कसौटी बन गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें