
- नौगांव से लखनऊ जा रही थी यात्रियों से भरी हमीरपुर डिपो की बस
- भयंकर आवाज सुन भागे ग्रामीणों ने बस और ट्रक में फंसे लोगों को बमुश्किल निकाला
- चार गंभीर घायलों को कानपुर रेफर किया गया है
Hamirpur : हमीरपुर के ललपुरा थाना अंतर्गत उज़नेड़ी गांव के पास सुबह रोडवेज बस और ट्रक में आमने सामने भयंकर टक्कर हो गई। सुबह हुए इस सड़क हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार अन्य 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला है। जिसके बाद सभी को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। 4 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को कानपुर रेफर किया गया है।
हमीरपुर डिपो की बस शनिवार सुबह नौगांव से लखनऊ के लिए रवाना हुई थी। उज़नेड़ी के पास सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के केबिन चकनाचूर हो गए, बस की सीटें उखड़ गईं और अंदर खून बिखर गया। हादसे में बस व ट्रक चालक समेत 18 यात्री घायल हुए।
ललपुरा थाना प्रभारी प्रतिज्ञा सिंह ने बताया कि इनमें से चरखारी निवासी 40 वर्षीय मुन्ना की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई । घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां हालात गंभीर होने पर स्टाफ को अलर्ट करने के लिए सायरन बजाए गए।
सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी, सीएमओ और सदर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े : Sonam Wangchuk : गिरफ्तारी के सोनम वांगचुक की पत्नी बोली- ‘मेरे पति के साथ अपराधी जैसा व्यवहार..’












