Hardoi : मकान पर गिरा विद्युत सप्लाई का पोल, विद्युत विभाग की लापरवाही से महिला घायल

Hardoi : हरदोई में बिलग्राम में विद्युत विभाग की लापरवाही एक बार फिर लोगों की जान पर भारी पड़ती नजर आई। नगर के मोहल्ला मलकंठ कब्रिस्तान के पास सड़क किनारे खड़ा विद्युत सप्लाई का पोल अचानक उखड़कर एक मकान पर गिर पड़ा।

हादसे में मकान में मौजूद रिहाना बानो (42) पत्नी लईक गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल बिलग्राम सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।घटना के बाद स्थानीय लोगों में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भारी आक्रोश देखा गया।

लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद जर्जर विद्युत पोलों को ठीक नहीं किया गया। हादसे की सूचना मिलने पर बिलग्राम विद्युत उपकेंद्र से कर्मचारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक पोल को सीधा करने की कोई कार्रवाई नहीं की गई।

पोल अभी भी एक मकान की दीवार पर पड़ी टीन पर अटका हुआ है, जिससे आसपास के राहगीरों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है।

यह भी पढ़े : Sonam Wangchuk : गिरफ्तारी के सोनम वांगचुक की पत्नी बोली- ‘मेरे पति के साथ अपराधी जैसा व्यवहार..’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें