
Lucknow : नवयुग कन्या महाविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग एवं एनसीसी विंग के संयुक्त तत्वावधान में महेंद्र कौर सोढ़ी स्मृति परिचर्चा एवं सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया,जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता और शिक्षा का भविष्य से कैरियर और पढ़ाई के अवसरों पर चर्चा, विषय पर परिचर्चा आयोजित की गयी।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की आठ छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में दर्शनशास्त्र विषय में 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए।
परिचर्चा में अतिथि वक्ता के रूप में प्रोफेसर विनोद चंद्र प्राचार्य जय नारायण मिश्रा पीजी कॉलेज तथा प्रोफेसर मुकुल श्रीवास्तव पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी सम्मानित होने वाली छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें जीवन में इसी प्रकार से लक्ष्य केंद्रित होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा वर्तमान के तकनीकी दौर में समय के अनुसार नहीं चलने वाले हर क्षेत्र में पीछे रह जाएगा इसलिए तकनीक का समझदारी से प्रयोग करना चाहिए।
शिक्षा का भविष्य वही होगा जिसमें तकनीक और मानवीय संवेदनशीलता का संतुलन रहेगा।
ये भी पढ़ें: Gonda : शिक्षक की संदिग्ध मौत, कमरे में फांसी पर लटका मिला शव
Kannauj : दीपावली से पहले फूड विभाग का सख्त एक्शन, दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए












