
Gursahaiganj, Kannauj : दीपावली के त्योहार को देखते हुए लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो, इसके लिए फूड विभाग के अधिकारियों ने दो दुकानों से नमूने लिए और उन्हें परीक्षण के लिए भेजा।
जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देश पर, सहायक आयुक्त खाद्य विभाग उमेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद कुमार साहू ने टीम के साथ कस्बा के चावल मंडी स्थित अरोड़ा किराना स्टोर पर छापा मारा। यहां टीम ने सूजी और मैदा का सैंपल लिया। वहीं, पूर्वी क्रॉसिंग फाटक के निकट साध्वी मिष्ठान से खोया का सैंपल लिया गया।
खाद्य विभाग की इस कार्रवाई की जानकारी पाते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि दीपावली पर मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री रोकने के उद्देश्य से यह छापेमारी की गई है। लोगों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। लिए गए सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।