
Sitapur : बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अखिलेश प्रताप सिंह पर हमले के आरोपी प्रधानाध्यापक बृजेंद्र कुमार वर्मा के समर्थन में उठ रहे जनसमर्थन के बीच, बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार गुप्त महमूदाबाद के नदवा प्राथमिक विद्यालय पहुँचे। हालांकि, उनकी उपस्थिति ग्रामीणों को संतुष्ट नहीं कर सकी और उन्होंने प्रधानाध्यापक पर हुई कथित कार्रवाई के विरोध में स्कूल बंद करने की मांग जारी रखी।
ग्रामीणों ने स्कूल में विरोध जारी रखा
प्रतिनिधि शिवकुमार गुप्त बुधवार को ग्रामीणों के बीच पहुंचे। उन्होंने सद्भाव और शांति बनाए रखने के प्रयास में ग्रामीणों और बच्चों के लिए पानी और बिस्कुट की व्यवस्था की। गुप्त जी ने स्कूल के अंदर जाकर स्थिति का जायजा लिया और शांत वातावरण बनाने की कोशिश की।
ग्रामीण नहीं माने, बच्चों को लेकर लौटे घर
मिली जानकारी के अनुसार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार गुप्त के समझाने और हस्तक्षेप के बावजूद, ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। प्रधानाध्यापक बृजेंद्र कुमार वर्मा के खिलाफ हुई कार्रवाई और उनके साथ हुई कथित मारपीट से नाराज़ ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए। विरोध स्वरूप, अभिभावक और ग्रामीण स्कूल से बच्चों को वापस अपने घर ले गए, जिससे विद्यालय का शिक्षण कार्य बाधित रहा।
बता दें कि BSA और प्रधानाध्यापक के बीच हुए विवाद ने अब एक बड़ा रूप ले लिया है, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि के हस्तक्षेप के बावजूद जनता का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है और वे प्रधानाध्यापक के समर्थन में खुलकर सामने आ रहे हैं।










