ऊना में 24 वर्षीय अंशिका की हत्या : मुख्य आरोपी ने कबूला गुनाह

बडूही (ऊना)। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की उप तहसील जोल में वैरियां पंचायत की 24 वर्षीय युवती अंशिका की निर्मम हत्या के मामले में मुख्य आरोपी प्रवेश कुमार ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस पूछताछ में प्रवेश ने बताया कि उस पर शादी का दबाव बनाया जा रहा था, जबकि वह शादी नहीं करना चाहता था। पीछा छुड़ाने के लिए उसने पहले ही अंशिका को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और 23 सितंबर की रात उसकी हत्या कर दी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या में किस हथियार का इस्तेमाल हुआ और शव को जलाने के लिए किस सामग्री का प्रयोग किया गया।

दूसरे आरोपी की भूमिका अभी भी संदिग्ध

मामले में दूसरा आरोपी संजीव कुमार भी शामिल है, लेकिन उसकी भूमिका पर अब तक संदेह बरकरार है। बताया गया है कि संजीव प्रवेश को छोड़ने के लिए जम्मू तक गया था। पुलिस उसकी संलिप्तता की गहन जांच कर रही है।

पूरे गांव में मातम और आक्रोश

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया और 25 सितंबर को अंशिका का अंतिम संस्कार हुआ। गांव में मातम का माहौल रहा। जहां 24 सितंबर को उसकी डोली सजने वाली थी, वहीं परिजन अगले दिन कंधों पर बेटी की अर्थी उठाने को मजबूर हुए। अंतिम यात्रा में गांववासी, बच्चे, जवान और बुजुर्ग सभी मौजूद थे। महिलाओं के करुण क्रंदन और परिजनों के विलाप से पूरा गांव गूंज उठा। हर जुबान पर यही मांग थी कि कातिल को फांसी की सजा दी जाए।

पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने बुधवार रात जम्मू से प्रवेश कुमार को पकड़कर चौकी जोल लाया। उसके चाचा संजीव कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी। पूछताछ के जरिए हत्या में प्रयुक्त हथियार को जल्द बरामद किया जाएगा और संजीव कुमार की भूमिका भी स्पष्ट की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें