
Sinduria, Maharajganj : ग्रामसभा लक्ष्मीपुर एकड़ंगा में बृहस्पतिवार की रात चोर और ड्रोन कैमरे की अफवाह में गांव के एक युवक द्वारा लाइसेंसी पिस्टल से चली गोली से तीन किशोरियों सहित एक 60 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उनका इलाज जिला मुख्यालय स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बृहस्पतिवार की ही रात घटना स्थल का निरीक्षण कर वहां की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। उक्त घटना में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय की लापरवाही को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया। खबर लिखे जाने तक सिंदुरिया थाने पर किसी नए थानेदार की नियुक्ति नहीं हुई थी।










