रोजाना हेयर स्ट्रेटनर इस्तेमाल करने से बालों को हो सकते हैं गंभीर नुकसान

नई दिल्ली : आजकल हर महिला या लड़की चाहती है कि उसके बाल हमेशा स्ट्रेट, सिल्की और परफेक्ट दिखें। इसके लिए वे हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, ये इंस्टेंट लुक तो देता है, लेकिन अगर रोजाना या लगातार इस्तेमाल किया जाए, तो यह आपके बालों और स्कैल्प के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

बालों का रूखापन बढ़ता है

हीटिंग टूल्स बालों की नेचुरल नमी छीन लेते हैं। इससे बाल बेजान और रूखे दिखने लगते हैं। विशेषज्ञ रोजाना स्ट्रेटनर के इस्तेमाल से बचने की सलाह देते हैं।

हेयर फॉल बढ़ सकता है

रोजाना स्ट्रेटनर के इस्तेमाल से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं। कमजोर जड़ें धीरे-धीरे हेयर फॉल और स्प्लिट एंड्स बढ़ा देती हैं, जिससे बाल और भी बेजान लगने लगते हैं।

स्कैल्प पर असर

बार-बार गर्मी की वजह से स्कैल्प पर ड्राईनेस और इरिटेशन हो सकती है। यह दिक्कतें डैंड्रफ और खुजली तक बढ़ा सकती हैं। कई बार ऐसी समस्याओं में डॉक्टर की सलाह भी जरूरी हो जाती है।

बालों का रंग फीका पड़ सकता है

यदि आप बालों में रंग या डाई का इस्तेमाल करती हैं, तो स्ट्रेटनर आपके बालों के रंग को जल्दी फीका कर सकता है। यह बालों की प्राकृतिक बनावट और रंग को भी नुकसान पहुंचाता है।

बालों को सुरक्षित रखने के टिप्स

  • स्ट्रेटनिंग से पहले हमेशा हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे लगाएं।
  • सप्ताह में 2 बार डीप कंडीशनिंग करें।
  • बालों को प्राकृतिक तरीके से सूखने दें।
  • हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल हफ्ते में 1-2 बार से ज्यादा न करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें