
झाँसी। आज़ादी के 78 साल बाद भी बुंदेलखंड के कई गाँव विकास से कोसों दूर हैं। इसका ताज़ा उदाहरण है मऊरानीपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत वीरा का खिरक कंचनवारा गाँव, जहाँ करीब 200 की आबादी आज भी बिजली जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित है।
गाँव के लोग आज भी रात को रोशनी के लिए लालटेन और मिट्टी के दीयों पर निर्भर हैं। बच्चों की पढ़ाई हो या बुज़ुर्गों का स्वास्थ्य, हर पहलू बिजली न होने से प्रभावित है। खेतों की सिंचाई के लिए किसान मजबूरी में महंगे डीज़ल इंजन का सहारा लेते हैं, जिससे लागत बढ़ जाती है और खेती घाटे का सौदा साबित होती जा रही है।
गाँव की महिलाओं ने पीड़ा साझा करते हुए कहा, “शादी के बाद से अब तक हमने इस गाँव में बिजली नहीं देखी। बच्चों को अंधेरे में पढ़ना पड़ता है और गर्मियों में पंखा तक नसीब नहीं होता।” इतना ही नहीं, गाँव के लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए एक किलोमीटर दूर वीरा गाँव तक जाते हैं। घरों में टीवी, कूलर जैसी सामान्य सुविधाएँ भी सपना बनी हुई हैं।
नेताओं के वादे हवा-हवाई
ग्रामीणों का आरोप है कि हर चुनाव में नेताओं द्वारा बिजली दिलाने के बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई सुध लेने नहीं आता। गाँव के बुज़ुर्गों का कहना है कि “आजादी से लेकर अब तक सिर्फ वादे ही सुन रहे हैं, लेकिन अंधेरा जस का तस है।”
किसान कांग्रेस का अल्टीमेटम
गाँव की समस्याओं को लेकर हाल ही में यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार गाँव पहुँचे। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा, “यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज़ादी के इतने साल बाद भी यह गाँव अंधेरे में है। गाँव के बगल से 11 हज़ार वोल्ट की लाइन गुजर रही है। सिर्फ 25 केवी का डीपी लगाकर 48 घंटे में गाँव को रोशन किया जा सकता है। यदि 15 दिन के भीतर विद्युतीकरण नहीं हुआ तो हम विद्युत विभाग का घेराव करेंगे।”
इस दौरान पंचायत परिसर में सैकड़ों किसान और महिलाएँ मौजूद रहीं। उन्होंने एक सुर में सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द उनके गाँव को रोशनी मिले।
ग्रामीणों का दर्द
“हमारे बच्चे अंधेरे में पढ़ते हैं, पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है।”- गाँव की महिला
“मोबाइल चार्ज करने के लिए भी दूसरे गाँव जाना पड़ता है, ये कैसा विकास है?”- युवा ग्रामीण
“डीजल से खेत सींचते हैं, खर्चा बढ़ता है और फायदा नहीं मिलता।”- किसान ग्रामीण
कांग्रेस किसान प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार नेता ने कहा, “गाँव के बगल से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। सिर्फ डीपी लगाकर यहाँ रोशनी की जा सकती है। अगर प्रशासन ने 15 दिन में कार्रवाई नहीं की तो किसान कांग्रेस सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।”
यह भी पढ़े : Sonam Wangchuk : लद्दाख में हिंसा के बाद सोनम वांगचुक पर सरकार का एक्शन! SECMOL का FCRA लाइसेंस रद्द










