
Moradabad : जनपद मुरादाबाद में कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए बदमाशों ने गौ रक्षा सेना के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महासचिव असीम अली पर जानलेवा हमला कर सनसनी फैला दी। घटना मुंढापांडे थाना क्षेत्र के झंडेवाली बीरपुर गांव के पास की है, जहां देर रात घात लगाए बैठे दबंगों ने असीम अली पर हमला बोलते हुए उनकी हत्या की साजिश को अंजाम देने की कोशिश की।
कदम-कदम पर मौत का साया बीती रात करीब 9:55 बजे असीम अली मुरादाबाद स्थित अपने कार्यालय से गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे सक्लेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के पास पहुंचे, तभी पहले से ही अंधेरे में घात लगाए बैठे बदमाश अचानक रास्ता रोककर टूट पड़े। असीम को घेरकर जमकर मारपीट की गई। बचने के लिए जब उन्होंने जान बचाकर दौड़ लगाई, तभी एक हमलावर ने अवैध 12 बोर तमंचा तानकर सीधे फायर झोंक दिया।

गनीमत रही कि गोली असीम को लगी नहीं, वरना पूरा गांव लहूलुहान मंजर देखता।गांव के पूर्व प्रधान पर गहरी साज़िश का आरोप हमले से सहमे असीम अली ने पुलिस को दी तहरीर में साफ कहा कि गांव के ही पूर्व प्रधान मुनीस उनसे पुरानी रंजिश रखता है। उन्होंने पहले भी कई बार धमकियां दी थीं और इस बार साजिश रचकर उन्हें मरवाने का प्रयास किया गया।
असीम ने यह भी बताया कि हमला करने वालों में से एक बदमाश उस्मान निवासी वीरपुर थान को उन्होंने पहचान लिया है। पहले भी हो चुका है हमला असीम का आरोप है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। बदमाश पहले भी उन पर हमला कर चुके हैं और आए दिन उन्हें धमकियां मिलती रहती हैं। गौ रक्षा सेना से जुड़ाव और संगठन में सक्रिय भूमिका निभाने के चलते वे लगातार अपराधियों और दबंगों के निशाने पर रहते हैं।
पुलिस की सक्रियता पर सवाल गोली चलने की सूचना पर चौकी दलपतपुर प्रभारी गौरव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि जब संगठनों के बड़े पदाधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता का क्या होगा? गांव में दहशत,असीम ने मांगी सुरक्षा हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर गोली का निशाना सही बैठ जाता तो अब तक एक बड़ी वारदात हो चुकी होती। असीम अली ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए और हमलावरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़े : Sonam Wangchuk : लद्दाख में हिंसा के बाद सोनम वांगचुक पर सरकार का एक्शन! SECMOL का FCRA लाइसेंस रद्द










