
Jhansi : झांसी में मोंठ तहसील क्षेत्र में अवैध खनन और नियम विरुद्ध परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम अवनीश तिवारी के नेतृत्व में गुरुवार को खनिज विभाग और आरटीओ की संयुक्त टीम ने शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान ओवरलोड गिट्टी और बालू से भरे एक दर्जन से अधिक ट्रकों को पकड़ा गया और मौके पर ही उनका चालान किया गया।

जानकारी के अनुसार, लंबे समय से मोंठ-भाण्डेर मार्ग पर ओवरलोड ट्रकों की लगातार आवाजाही हो रही थी। भारी वाहनों के दबाव से सड़क की परतें उखड़ गईं और जगह-जगह गड्ढे हो गए। स्थानीय ग्रामीण और वाहन चालक बार-बार शिकायत कर चुके थे कि ओवरलोडिंग से सड़कें जर्जर हो रही हैं और आए दिन हादसों का खतरा बढ़ता जा रहा है। मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने कड़ी कार्यवाही करने का फैसला लिया।
कार्रवाई के दौरान टीम ने जैसे ही ट्रकों की जांच शुरू की, कई चालक मौके से भागने की कोशिश करने लगे। हालांकि, पुलिस और प्रशासनिक टीम की सख्ती के आगे उनकी एक न चली। पकड़े गए वाहनों को सीज कर दिया गया और संबंधित खनन पट्टेदारों व वाहन स्वामियों के खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही की जा रही है।

एसडीएम अवनीश तिवारी ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, “ओवरलोड ट्रक न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि आमजन की सुरक्षा के लिए भी खतरा हैं। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।”
गौरतलब है कि मोंठ-भाण्डेर मार्ग पर ओवरलोड वाहनों के चलते पिछले कुछ महीनों में सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। कई किलोमीटर तक सड़क उखड़ चुकी है और गहरी दरारें पड़ गई हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि यदि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएं तो अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर प्रभावी अंकुश लग सकता है।
प्रशासन की इस छापेमारी से खनन माफियाओं और ओवरलोडिंग में लिप्त ट्रक मालिकों में हड़कंप मच गया है। अब देखना यह होगा कि यह कार्रवाई केवल एक दिन तक सीमित रहती है या फिर प्रशासन इसे लगातार जारी रखकर इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से लगाम कसने में सफल होता है।
यह भी पढ़े : Sonam Wangchuk : लद्दाख में हिंसा के बाद सोनम वांगचुक पर सरकार का एक्शन! SECMOL का FCRA लाइसेंस रद्द










