
सिंदुरिया, महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर एकड़ंगा टोला पुरुषोत्तमपुर में बृहस्पतिवार की रात चोर और ड्रोन कैमरा की अफवाह में गांव के ही निवासी एक युवक ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया। जिसमें तीन किशोरियों गंभीर रूप से घायल हो गई। रात को पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का जायजा लिया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर एकड़ंगा टोला पुरुषोत्तमपुर में बृहस्पतिवार की रात चोर और ड्रोन कैमरा की अफवाह में फैल गया। जिससे ग्रामीण इकट्ठा होकर तमाशा देखने लगे। वहीं गांव के ही निवासी एक युवक ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया। पिस्टल से फायर करने के ही दौरान गांव के ही निवासी ज्योति पुत्री पीताम्बर उम्र 16 वर्ष, दो सगी बहन प्रतिमा उम्र 15 वर्ष व गीता उम्र 11 वर्ष पुत्री अनिरुद्ध प्रजापति गंभीर रूप घायल हो गई। जिससे गांव में अफरा-तफरी फैल गई। तीनों घायल किशोरियों को जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने वृहस्पतिवार की रात को ही घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही अपने पुलिस कर्मियों को आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि घायलों को जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। साथ ही आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कारवाई किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : Jalaun : अज्ञात कारणों के चलते एक दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया