
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर वन चेतना केंद्र में हुआ पर्यावरण व स्वच्छता का संगम
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर रविवार को वन चेतना केंद्र परिसर में विशेष स्वच्छता व पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक अमन गिरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर परिसर में सफाई अभियान चलाया और मुहिम के अंतर्गत एक पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि स्वच्छता और हरियाली दोनों ही समाज की उन्नति के लिए आवश्यक हैं। एक पेड़ माँ के नाम लगाकर न केवल प्रकृति के प्रति प्रेम जताया जा सकता है, बल्कि यह एक भावनात्मक और स्थायी स्मृति भी बन जाती है।
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे भी अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अपने माता-पिता के नाम पर अवश्य लगाएं। कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष शत्रोहन मिश्रा, अवधेश मिश्रा, रामगुलाम पांडे, विनोद स्वर्णकार, सत्यप्रकाश अग्रवाल, रामकुमार सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र गिरी मोंटी भैया, अनूप साहनी, राजन साहनी, शिवम् कश्यप, धीरज बाजपेई, विश्वनाथ सिंह, रेखा मिश्रा, राजेश सिंह, अवधेश सिंह, सतेंद्र मिश्रा समेत नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।











