Gonda : मोदी राज में विपक्ष खत्म – करण भूषण सिंह

  • गोंडा में सांसद खेल महोत्सव का भव्य आगाज,
  • बोले ‘ब्लॉक स्तर से निकलेंगे ओलंपिक खिलाड़ी’

Gonda : गुरूवार को गोंडा के नवाबगंज स्थित एक महाविद्यालय में सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उ‌द्घाटन कैसरगंज के सांसद करन भूषण शरण सिंह ने किया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद से विपक्ष खत्म है। ब्लाक कटराबाजार पर विधायक व प्रमुख का विवाद बहुत गलत हुआ है। दोनों पक्षों से निवेदन है कि बड़ा होने का परिचय दें। अन्यथा न लेकर मिस्टंडर स्टेडिंग जैसे समझे पत्रकारों से बातचीत में सांसद करन भूषण शरण सिंह ने कहा कि उनका प्रयास है कि कैसरगंज क्षेत्र से ब्लॉक स्तर पर उभरने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे और देश का नाम रोशन करें।

यह उनके पिता का भी सपना रहा है और वह इसे साकार करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दश में नरेंद्र मादी व प्रदेश में योगी जी क आने के बाद विपक्ष खत्म है। ल‌द्दाख मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने कहा कि पड़ोसी देश का उदाहरण यहां नहीं लेना चाहिए। किसी के बहकावे में न आए और गलत तरीके से मुर्दा को न उठाएं। रिपोर्ट हरि नारायण शुक्ला ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर गोड़ा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें