
- विधायक ने कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का किया औचक निरीक्षण
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुड़ापासी में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज एवं आवासीय छात्रावास का विधायक अमन गिरि ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
विधायक अमन गिरि ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र की बालिकाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। ऐसे में निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभाग के अभियंताओं से निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी ली और कहा कि तय समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण किया जाए ताकि छात्राओं को बेहतर शैक्षिक वातावरण मिल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जैसे संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं निर्माणाधीन छात्रावास में साफ-सफाई, वेंटिलेशन, पेयजल और सुरक्षा व्यवस्था की गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान केके शुक्ला, रामगुलाम पांडे, भोली गिरि समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। लोगों ने विधायक से अपेक्षा जताई कि निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण हो और क्षेत्र की बेटियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा का लाभ मिल सके।











