Bahraich : गैर मान्यता प्राप्त मदरसे पर छापे से मचा हड़कंप

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद ख़ालिद

  • 2023 में हुई जांच में जनपद में 495 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त पाए गए थे
  • अल्पसंख्यक अधिकारी मो० खालिद ने मदरसा बंद करने के दिए निर्देश

Tehsil Payagpur, Bahraich : तहसील पयागपुर के पटीहाट में मदरसा पर छापेमारी को लेकर हड़कंप मचा हुआ है l गांव वालों को आशंका है की कहीं उतरौला के बहुचर्चित छांगुर बाबा से तो नहीं जुड़े हैं तार इसके अलावा इ डी से भी जांच कराए जाने की मांग क्षेत्र वासियों ने की है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

मालूम हो कि बुधवार की शाम अवैध मदरसा के संचालन के प्रकरण पर उप जिला अधिकारी पयागपुर अश्वनी पांडे ने मदरसा पर छापा मारा था जहां पर अंदर घुसने के लिए एसडीएम को रोका गया लेकिन जब अंदर घुसे तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए तीन मंजिला भवन में मदरसा संचालित किया जा रहा था जहां दो मंजिला कमरे में कोई नहीं मिला किंतु सबसे ऊपर छत के ऊपर बने बाथरूम में से महिला पुलिस कर्मियों की सहायता से 40 बच्चियों को निकाला गया इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खालिद से वार्ता की गई और उनसे जब यह पूछा गया कि अवैध मदरसा संचालन के लिए संचालक के ऊपर कोई एफआईआर दर्ज कराई जाएगी या नहीं तो उनका कहना है कि पूरे जनपद में 495 गैर मान्यता प्राप्त मदरसा चल रहे हैं इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी और शासन द्वारा जो भी दिशा निर्देश होगा उसके लिए उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।

इस प्रकरण पर उप जिला अधिकारी पयागपुर अश्वनी पांडे का कहना है कि लोगों की शिकायत पर मदरसा पर छापा मारा गया है जिसकी पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की गई है ई डी से जांच कराए जाने के प्रकरण पर उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारी जैसा निर्णय लेंगे उसे प्रकार आगे की कार्यवाही की जाएगी। मदरसा पर छापा पढ़ने के बाद संचालक खलील फरार है l जबकि उसकी बेटी फातिमा ने अपनी बचाव में कहा कि यहां पर मदरसा नहीं बल्कि कोचिंग क्लास चलाई जा रही थी ऐसे में सवाल या उठ रहा है कि विगत 1 वर्ष से संचालित मदरसा में बच्चियों के रहने खाने की वहीं पर व्यवस्था थी और इसके लिए कहां से फंडिंग की जा रही थी यह भी जांच का विषय है । मदरसा में मौजूद बच्चियों कैमरा पर आने को तैयार नहीं हुई जबकि संचालिका ने कहा कि छापा पड़ने के बाद सभी बच्चियों को उनके परिजन आ कर ले गए है l हालांकि इस बारे में वह कोई स्पष्ट उत्तर देने से बचती रही कि यह बच्चियों कहां की हैं उन्होंने गोलमोल जवाब दिया कि आसपास की हैं इस प्रकार पर उप जिला अधिकारी अश्वनी पांडे का कहना है कि इस सारे प्रकरण की जांच पुलिस कर रही है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा और जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कारवाई की जाएगी।

गांव वालों द्वारा यह भी आशंका व्यक्त की गई की मात्र 10 वर्ष पहले एक छोटे से जूता चप्पल की दुकान करने वाले व्यक्ति के पास इतनी अथाह संपत्ति कहां से आई जिससे तीन मंजिला भवन पर मदरसा संचालित हो रहा है l इसके अलावा तमाम दुकान एवं अन्य प्रॉपर्टी भी खलील अहमद ने तैयार की कारण कुछ भी हो किंतु यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें