Punjab : कपूरथला की गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक कर्मचारी फंसा होने की आशंका

जालंधर (पंजाब) : कपूरथला के नूरपुर दोना गांव में स्थित जालंधर रोड पर एक गद्दा फैक्ट्री में गुरुवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। हादसे के समय फैक्टरी में आठ कर्मचारी मौजूद थे। इनमें से अधिकतर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक कर्मचारी के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि कुछ लोगों का दावा है कि वह पहले ही बाहर आ गया था, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि काले धुएं का गुबार करीब 20 किलोमीटर दूर जालंधर से भी देखा जा सकता था। घटना की सूचना मिलते ही कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी, करतारपुर, जालंधर और रेल कोच फैक्टरी से दमकल विभाग की लगभग 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। चार घंटे से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। फैक्टरी में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका है।

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मौके पर एसडीएम इर्विन कौर और डीएसपी दीपकरण सिंह पहुंचे और स्थिति पर निगरानी कर रहे हैं। फैक्टरी आमतौर पर सुबह 9 बजे खुलती है, लेकिन आग सुबह 8:15 बजे ही लगी, जब केवल कुछ ही कर्मचारी अंदर थे। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें