Barabanki : श्रद्धालुओं को कूड़े के ढेरों व दुर्गंध ने किया परेशान, वार्डों में नालियों का जाम, संक्रमण का खतरा बढ़ा

Barabanki : बाराबंकी में नगर पंचायत जैदपुर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त होती नज़र आ रही है। वार्ड रईस कटरा, मोहल्ला ब्रह्मनान, पुरानी पुलिस चौकी और दर्जी मोहल्ला में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर और नालियों के जाम ने लोगों का जनजीवन दुश्वार कर दिया है।

शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं को मंदिर जाने में भी दुर्गंध और गंदगी बाधा बन रही है।स्थानीय सभासद ताहिर अंसारी का आरोप है कि नगर पंचायत के नए अधिशासी अधिकारी ने अब तक वार्ड का दौरा नहीं किया और सफाई कर्मचारियों को मैदान में भेजने के बजाय दफ्तर में बैठा दिया जाता है। निर्देश देने के बावजूद सफाई की स्थिति जस की तस बनी हुई है।

बरसात के मौसम में नालियों का जाम और कूड़े से उठती सड़ांध आमजन के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनी है। इसके चलते संक्रमण का खतरा भी मंडरा रहा है। लोगों का कहना है कि नगर पंचायत की लापरवाही से धार्मिक आस्था को ठेस पहुँच रही है। नागरिकों का सवाल है कि नवरात्र जैसे पावन मौके पर भी यदि प्रशासन नहीं जागेगा, तो कब जागेगा ?

यह भी पढ़े : भीम आर्मी चीफ के प्राइवेट वीडियो लीक, रोहिणी ने सोशल मीडिया पर दी आत्महत्या की धमकी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें