
गुवाहाटी,असम। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को जुबिन गर्ग की मौत की जांच को लेकर उठ रही शंकाओं पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यदि राज्य की जनता विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच से संतुष्ट नहीं होती है, तो सरकार इस मामले को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने में हिचकिचाएगी नहीं।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में यह भी स्पष्ट किया कि जुबीन गर्ग के गानों का कॉपीराइट सिद्धार्थ शर्मा के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता, तो जुबीन की पत्नी गरिमा गर्ग ने सरकार को इस बारे में सूचित किया होता।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और जुबिन गर्ग की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।










